• +91 9118877495

Login Form

signup form

वार्षिक राशिफल

मेष राशि

17 Sep, 2024 horoscopes

मीन राशि वालों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा घर परिवार में हंसी खुशी का वातावरण रहेगा रुका हुआ धन प्राप्त होगा विदेश से लाभ हो सकता है प्रयासरत रहे आर्थिक उन्नति के लिए प्रयास करने पर लाभ की स्थिति अच्छी होगी संगीत गायन के प्रति रुचि बढ़ेगी भाई बहनों के साथ सद्भाव का वातावरण बना रहेगा नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए वर्ष अच्छा रहेगा ऋण लेने की संभावना है सामाजिक संपर्क को में वृद्धि होगी विद्यार्थियों के लिए अध्ययन क्षेत्र में अच्छी संभावनाएं होंगी संतान पक्ष की उन्नति के द्वार खुलेंगे विरोधी पक्ष का दबाव कम होगा दांपत्य सुख में वृद्धि होगी स्वास्थ्य समानता ठीक रहेगा नौकरी वालों के लिए पदोन्नति का योग है व्यापार वालों की उन्नति होगी गोचर प्रभाव शनि गोचर पूरे वर्ष शनि मकर राशि में रहेंगे और आपके ग्रहों में भाव में होने के कारण महत्वकांक्षी योजनाओं का सुख और लाभ देंगे राहु और केतु गोचर मेरे वर्ष राहु केतु वृश्चिक में है और आप के तीसरे और नौवें भाव में होने के कारण या आपको सर्वत सफलता धार्मिक कार्यक्रमों में जाने का अवसर दें गुरु गोचर गुरु बृहस्पति आपके राशि से ही ग्रामीण स्थान पर गोचर कर रहे हैं या धन लाभ कराएंगे जितना आपने अपेक्षा की होगी उससे कम करायेगे कब होगी शादी इस वर्ष विवाह होने के योग बन रहे हैं इस वर्ष आपकी रिश्ते तय हो जाएंगे कब मिलेगी सरकारी नौकरी -सरकारी नौकरी के योग इस वर्ष बन रहे हैं आपको अत्यधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है तथा गणेश जी की नियमित रूप से पूजा करें आपको आपकी मेहनत का फल प्राप्त होगा कैसा रहेगा प्रेम जीवन प्रेम जीवन के लिहाज से यह वर्ष आपका काफी अच्छा रहेगा आप अपने प्रेमी के साथ देर रात तक बातें करेंगे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से जुड़े रहेंगे तथा 70 के भी रहे नहीं तो आपको कुछ झंझटो का सामना करना पड़ सकता है शुभ माह व तारीख जनवरी-व्यर्थ के खर्च ,योजनाओं पर कार्य करने का उचित समय, रुके हुए कार्य बनने से मानसिक सुख, कार्य क्षेत्र में रुकावट, शुभ दिनांक-3से6,12,14,15,23,24,30,31/ फरवरी-व्यर्थ की खर्च, अचानक व्यर्थ के खर्च,रुके हुए कार्य बनाने से मानसिक सुख, योजनाओं की सफलता हेतु धन मिलेगा, शुभ दिनांक-1,2,8,11,19,20,21,29 मार्च-नौकरी व व्यापार में शुभ समाचार ,शारीरिक कष्ट (सिर दर्द)किसी ना किसी कारण से धन का अपव्यय विरोधी परास्त होंगे ,शुभ दिनांक-1,2,7,10,19,20,23, से 29 अप्रैल-पराक्रम से व्यापार में लाभ, मित्रों व स्वजनों की ओर से भय, मान सम्मान को खतरा, जल संबंधी व्यापार से लाभ, शुभ दिनांक-4,6,7,14,16,22, से 25/ मई-माता की जमीन में वाद विवाद, हर तरफ से आर्थिक लाभ ,आर्थिक आरोपों से बचें ,यात्रा में सुखदअनुभव शुभदिनांक-1से4,12,13,20,22,23,28से31/ जून-विद्या के क्षेत्र में धान का व्यय, मान-सम्मान में कमी, यात्रा में भय पर पराक्रम से लाभ , मातृ पक्ष से धन लाभ ,शुभ दिनांक-9,10,16, से 19,25,27/ जुलाई-संतान को आर्थिक कष्ट , मन अस्वस्थ हो तो सूर्य भगवान की आराधना करें, माता की ओर से सुख व धन प्राप्ति ,पुत्र प्राप्ति के योग, शुभ दिनांक-3,7,13,14,16,22,24,25/ अगस्त-कर्ज व चिंता से मुक्त, शत्रुओं की पराजय निश्चित है ,पूरी ताकत लगा दे, नये स्थान पर रोक, नदी या तालाब से कष्ट, शुभ दिनांक-2,310,12,18, से 21,30,31/ सितंबर-जननेंदियों में कष्ट, अदालती कामों में धन का अपव्यय, नये स्थान पर रोग व चिंता ,विचित्र परिस्थितियों से धन लाभ/ शुभ दिनांक-6से9,14, 17,26,27/ अक्टूबर-स्त्री या पार्टनर से मुकदमे से बचें, बाहर खाने से बचें, जननेन्द्रिय में कष्ट, भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा, शुभ दिनांक-3,4,6,12, से 23,24,31/ नवंबर-भाई से बात विवाद ,रक्त बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें ,यहां से सोचा भी ना होगा वहां से धन लाभ, नौकरी में कष्ट, शुभ दिनांक-2,8,9,10,11,20,27, से 30/ दिसंबर-वाहन संभाल कर चलाएं, नई नौकरी या नये व्यापार में सफलता, अधार्मिक प्रवृत्ति से शरीर में कष्ट में, नौकरी में कुछ कष्ट, शुभ दिनांक-6,8,17,18,24,25,27 महत्वपूर्ण उपाय इस वर्ष आप गुरु वृहस्पति की पूजा करें है पुखराज रत्न धारण करिए हनुमान चालीसा का पाठ करिए तो यह वर्ष आपका काफी अच्छा जाएगा

स्वास्थ्य:

 

पैसा:

 

प्रेम:

 

 

रिश्ते की स्थिति:

 

 

कैरियर:

 

 

पैसे:

 

 

भाग्यशाली संकेत: