• +91 9118877495

Login Form

signup form

आपके मजबूत कल के लिए मार्गदर्शिका।

    कैसा हो अगर आपको पता हो कि जीवन में कब कब आपको समस्‍याएं घेरने वाली हैं? काली किताब आपको ऐसे ही समय के लिए तैयार करती है जिससे आप खुद को तैयार कर सकें और कठिन और बुरे समय से कम से कम प्रभावित हों।

विवरण


परिचय:

अगर आपसे पूछा जाए कि आप जीवन में आने वाले सुखों के बारे में जानना चाहते हैं या परेशानियों के बारे में तो इसमें कोई संदेह नहीं कि आप कहेंगे कि परेशानियों के बारे में जानना है। क्‍योंकि आने वाली परेशानी का आभास अगर पहले ही लग जाए तो व्‍यक्ति‍ संभल कर आगे बढ़ेगा और अचानक आने वाले कष्‍ट से बचा रहेगा।

काली किताब आपकी कुंडली के आधार पर आपको आने वाले 20 सालों का वो समय बताती है जिसमें आपको आर्थिक सामाजिक और स्‍वास्‍थ्‍य से लेकर आने वाली परेशानियों से अवगत कराया जाता है।

लाभ:

इस काली किताब में आपके जीवन में आने वाले स्‍याह दिनों और संघर्षों के साथ उनसे बचने के उपाय भी दिए जाते हैं।

कैसे तैयार होती है यह किताब:

आपकी कुंडली का अध्‍ययन करके ग्रह दशा के अनुसार यह आंकलन किया जाएगा कि आपको कब क्‍या परेशानी हो सकती है और उससे बचाव के लिए उस ग्रह से संबंधि‍त उपाय बताए जाते हैं। सामान्‍य रूप से आने वाले 10 सालों के लिए यह तैयार की जाती है लेकिन अ‍तिरिक्‍त शुल्‍क के साथ इसे 15 साल अथवा 20 साल के लिए बनवाया जा सकता है।

ज्‍योतिषीय उपाय के साथ कुछ सामाजिक उपाय भी दिए जाते हैं। जैसे किसी बीमारी का संदेह हो जिसमें आपका खर्च हो सकता हो तो ग्रह के उपाय के साथ आपको हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेने के लिए भी कहा जाता है।

विशेष:

इसमें विशेष है कि यह किताब पूरी तरह से स्‍वयं की गई गणनाओं पर आधारित है। इसमें कोई कम्‍प्‍यूरिकृत गणना का सहारा नहीं लिया जाता। अनुभवी ज्‍योतिषार्य कुंडली का विस्‍तृत अध्‍ययन करके वेदिक ज्‍योतिष के हर मापदंड पर आपकी कुंडली को तौलते हैं और फिर इस रिपोर्ट का तैयार किया जाता है।