• +91 9118877495

Login Form

signup form

हीरा रत्‍न

विवरण


अंग्रेजी में इसे Diamond ही कहा जाता है। यह शुक्र ग्रह से संबंधित रत्‍न होता है और शुक्र ग्रह का मुख्‍य रत्‍न है। लेकिन ज्‍योतिषीय रूप से प्रभावकारी हीरा यदि धारण करना है तो वह कम से कम एक कैरेट का हो न कि हीरे के टुकड़े हों।  

वैज्ञानिक संरचना

हीरा कार्बन का ही स्‍वरूप है। यह सबसे मजबूत रत्‍न है यह किसी भी दूसरे रत्‍न से न तो रगड़ खाता है और न ही टूटता है।      

वेदिक ज्‍योतिष और हीरा 

वेदिक ज्‍योतिष में हीरा को शुक्र ग्रह का रत्‍न है। इसे शुक्र ग्रह के अच्‍छे फल प्राप्‍त करने के लिए धारण कराया जाता है। शुक्र ग्रह सुंदरता और भौतिक सुखों का ग्रह है। 

शुक्र ग्रह शारीरिक सुख देता है और पुरूषों में विवाह के लिए भी शुक्र जिम्‍मेदार होता है। अत: शुक्र के इन प्रभावों को प्राप्‍त करने के लिए हीरा धारण किया जाता है।

यह व्‍यक्ति में सुंदरता सज संवर कर रहने की आदत जैसे गुणों को पैदा करता है ऐसे लोगों का आकर्षण स्‍वत: ही बढ़ता है।   

पश्‍चिमी ज्‍योतिष और हीरा 

पश्चिमी ज्‍योतिष में हीरे को सुदरता और लग्‍जरी के लिए धारण किया जाता है। यह अप्रेल माह का बर्थ स्‍टोन होता है।

कौन कर सकता है धारण

यह शुक्र  का रत्‍न है और शुक्र सुंदरता, नाम और शोहरत, प्‍यार दिलाने वाला ग्रह है। यह हर प्रकार के भौतिक सुखों का भोग कराता है। अत: भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए हीरा जरूर धारण करें।    

अगर शुक्र  की महादशा चल रही हो या अंतरदशा हो तो भी इसे धारण करना बहुत अच्‍छे फल देता है।

शुभ फल देने की स्थिति में होने के बाद भी अगर शुक्र के शुभ फल न मिल रहे हों तो भी इसे अवश्‍य धारण करना चाहिए। 

कितना वजन का पहनें हीरा 

यह बेशकीमती और प्रभावी रत्‍न है इसलिए इसे कम से कम एक कैरेट अवश्‍य धारण करना चाहिए। इससे ज्‍यादा व्‍यक्ति अपनी क्रय क्षमता के अनुसार धारण कर सकता है।

यदि ज्‍योतिषीय लाभ के लिए हीरा धारण कर रहे हैं तो पूर्ण रूप लिया हुआ कम से कम एक कैरेट का हीरा जरूर धारण करना चाहिए।

हीरा रत्‍न खरीदते समय सावधानियां:

हीरा से लाभ

अगर कुंडली के अनुसार अनुभवि ज्‍योतिषाचार्य से परामर्श लेकर हीरा  धारण किया जाए तो यह बहुत तेजी से आपको शुभ फल देता है। इसे बिना परामर्श भी यदि धारण कर लिया जाए तो भी यह किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता: 

भौतिक सुखों में बढोत्‍तरी:

शुक्र ग्रह को मजबूती मिलने पर व्‍यक्ति हर प्रकार के भौतिक सुखों को भोगता है। आलीशान मकान, नौकर चाकर, बड़ी गाड़ी, होटलों में रहना और पांच सितारा जीवन ये सब देने वाला ग्रह शुक्र ही है।   

मीडिया अथवा कला में ख्‍याति:

मीडिया ग्‍लेमर और कला में सफलता के लिए भी हीरा धारण करना बहुत लाभकारी सिद्ध होता है। 

खुशहाल शादीशुदा जीवन:

प्रेम के ग्रह शुक्र का रत्‍न होने के कारण यह दाम्‍पत्‍य जीवन में सुखों का संचार करता है। जोडें का एक दूसरे के प्रति सम्‍मान बढ़ता है तथा रिश्‍ते में घनिष्‍ठता आती है।  

उत्‍पत्ति के आधार पर हीरा  :  

हीरा उत्‍पत्ति नहीं अपने कट क्‍लेरिटी और कैरेट के कारण जाना जाता है। यह 45 हजार रू प्रति कैरेट से शुरू होता है और 20 लाख रू प्रति कैरेट या उससे अधिक होगी।