• +91 9118877495

Login Form

signup form

पन्ना रत्‍न

विवरण


अंग्रेजी में इसे Emarald के नाम से जानते हैं। यह शुभ ग्रह बुध का रत्‍न है और अपने सकारात्‍मक प्रभाव के कारण सर्वाधिक धारण किया जाता है। यह हरे रंग का बहुत सुंदर रत्‍न होता है। उच्‍चतम श्रेणी के पन्‍ना रत्‍न देखने में आंखों को बहुत शांति देता हैं। 

वैज्ञानिक संरचना

पन्‍ना बेरिल श्रेणी का रत्‍न है। इसको (Be3Al2(SiO3)6) के रुप में भी प्रदर्शित किया जाता है। इसका हरा रंग इसमें उपस्थित क्रोमियम और वेनेडियम की उपस्थिति के कारण होती है। यह बहुत ही कोमल रत्‍न है जो कि बहुत आसानी से थोड़ी सी चोट से ही टूट जाता है। मोह्स स्‍केल में इसकी हार्डनेस 7.5 से 8 के बीच की होती है।  

वेदिक ज्‍योतिष और पन्‍ना

वेदिक ज्‍योतिष में पन्‍ना को बुध ग्रह का रत्‍न कहा जाता है। इसे बुध ग्रह के अच्‍छे फल प्राप्‍त करने के लिए धारण कराया जाता है। यह शुभ ग्रह का रत्‍न है इसलिए इसे धारण करने के लिए बहुत लंबी चौड़ी जांच परख की आवश्‍यक्‍ता नहीं होती है। लेकिन बुध की महादशा और अंतरदशा में इसे धारण किया जाए तो बहुत शुभ परिणाम सामने आते हैं। 

यह मान्‍यता है कि जो पन्‍ना बहुत साफ और सुंदर होता है उसका प्रभाव धारण करने वाले को शीघ्र और अच्‍छा मिलता है लेकिन कुछ ज्‍योतिषीय शोधाचार्य और विचारक इस बात को नहीं मानते। उनका तर्क है कि जब सभी पृथ्‍वी की गोद में बनते हैं और वैज्ञानिक परीक्षण एक ही जैसा होता है तो उसका प्रभाव अलग कैसे हो सकता है। 

पश्‍चिमी ज्‍योतिष और पन्‍ना

पश्चिमी ज्‍योतिष के आधार पर मई माह में जन्‍में लोगों का बर्थ स्‍टोन पन्‍ना होता है। तो अगर आपका जन्‍म मई में हुआ है तो आपका लकी स्‍टोन अथवा बर्थ स्‍टोन पन्‍ना है।

कौन कर सकता है धारण

यह शुभ ग्रह बुध का रत्‍न है और बुध बुद्धी का स्‍वामी ग्रह है। तो ऐसे लोगों को इसे अवश्‍य धारण करना चाहिए जो वकालत जासूसी गणनात्‍मक कार्य बैकिंग कलात्‍मक कार्य आदि से संबंधित हैं तो कार्य वृद्धि के लिए इसे अवश्‍य धारण करें। 

अगर बुध की महादशा चल रही हो या अंतरदशा हो तो भी इसे धारण करना बहुत अच्‍छे फल देता है।

अगर आपको लगता हो कि आपके लिए हर निर्णय गलत साबित हो रहे हैं जिस भी काम में आप हाथ डालते हैं वो असफल हो जाता है तो पन्‍ना आपको अवश्‍य धारण करना चाहिए।

कितना वजन का पहनें पन्‍ना

पन्‍ना प्रभावशाली रत्‍न है अत: कुछ ज्‍योतिषाचार्य इसे शरीर के वजन का 12वां हिस्‍सा धारण करवाते हैं तो कुछ 10वां हिस्‍सा। ज्‍योतिष विज्ञान की कुछ थ्‍योरी यह भी कहती है कि पन्‍ना 5.25 रत्‍ती से ज्‍यादा धारण करना चाहिए इसके अलावा अगर बहुत उच्‍च स्‍तर का पन्‍ना हो तो वह कम से कम धारण करने पर भी प्रभावकारी होता है।

पन्‍ना रत्‍न खरीदते समय सावधानियां:

पन्‍ना से लाभ

पन्‍ना शुभ फल देने वाला रत्‍न है और यह बुध ग्रह के अच्‍छे फल प्राप्‍त करने के लिए धारण किया जाता है।

क्रिएटिविटी में बढोत्‍तरी:

बुध बुद्धि का कारक है और जब बुद्धि मजबूत होती है तो व्‍यक्ति हर काम को ऐसे अंदाज से करता है कि सब देखते रह जाएं। यह व्‍यक्ति को क्रिएटिव बनाता है और वाकपटु भी बनाता है। इस कारण से वकालत सेल्‍स और Performing आर्ट में काम कर रहे लोगों को इसे जरूर धारण करना चाहिए। 

दूरदर्शी बनाता है:

व्‍यापारी वर्ग के लिए भी यह बहुत ही काम का रत्‍न है। इसको धारण करने से दूरदर्शिता आती है अच्‍छे निर्णय लिए जाते हैं और व्‍यक्ति अपने किए कामों के कारण प्रसंन्‍न और संतुष्टि के साथ रहता है।

प्रखर बुद्धि:

बुध का रत्‍न धारण करने से व्‍यक्ति गणनात्‍मक रूप से बहुत शक्तिशाली हो जाता है।

जीवनशैली में सुधार:

पन्‍ना धारण करने के बाद लोग इस बात को लेकर सचेत हो जाते हैं कि लोगों के हृदय में उनकी छवि कैसी बन रही है। इस कारण से वह अपनी जीवनशैली में सुधार लाते हैं जिससे लोग उनका अनुसरण कर सकें। 

इंद्रिंयां सक्रिय होती हैं:

पन्‍ना धारण करने से व्‍यक्ति की इंद्रिया बहुत सक्रिय हो जाती हैं। ऐसे व्‍यक्तियों की सोचने और समझने की क्षमता दूसरों से काफी ज्‍यादा तेज हो जाती है।    

उत्‍पत्ति के आधार पर पन्‍ना:  

पन्‍ना कोलंबिया जांबिया ब्राजील रूस पाकिस्‍तान अफगानिस्‍तान अमेरिका और आस्‍ट्रेलिया में पाया जाता है लेकिन उत्‍पत्ति के आधारण पर कोलंबियन जांबियन और ब्राजीलियन पन्‍ना ही बाजार में है। इनके बारे में जानते हैं:

कोलंबियन पन्‍ना: कोलंबिया से पाया जाने वाला पन्‍ना अपने गहरे हरे रंग और सुंदरता के कारण सबसे ज्‍यादा मांग में रहता है। यह बाजार में 2500 रू प्रति कैरेट से शुरू होकर 2 लाख रू प्रति कैरेट या अधिक का हो सकता है।  

जांबिया पन्‍ना: जांबिया पन्‍ना ज्‍योतिषीय रूप से प्रभावशाली लेकिन सुंदरता में कोलंबियन पन्‍ना से थोड़ा कम होता है। यह गहरे हरे रंग के होते हैं लेकिन इनमे पारदर्शिता नहीं होती है या कोलंबियन पन्‍ना के मुकाबले कम होती है। यह 1500 रू प्रति कैरेट से 1 लाख रु. प्रति कैरेट या अधिक मूल्‍य पर उपलब्‍ध होते हैं।  

ब्राजीलियन पन्‍ना:  यह भी हरे रंग का होता है लेकिन पारदर्शिता के मामले में दोनों से कम होता है। अच्‍छी बात यह है कि कीमत में बहुत कम होने के बाद भी यह ज्‍योतिषीय रूप से प्रभावकारी भी होता है। बाजार में यह रत्‍न 500 रू प्रति कैरेट से शुरू होते हैं और 30000 रू प्रति कैरेट या अधिक के मिल जाते हैं।