• +91 9118877495

Login Form

signup form

गणेश रुद्राक्ष

विवरण


भगवान शिव का श्रृंगार रुद्राक्ष जिस पर प्राकृतिक रूप से सूढ़ नुमा आकृति आती है ऐसे रूद्राक्ष को गणेश रूद्राक्ष कहते है। यह पाया गया है कि ऐसे रूद्राक्ष को धारण करने के विशेष लाभ है।

गणेश रुद्राक्ष धारण करने के लाभ

शुभ गहना - गणेश रुद्राक्ष की विशेषताएं

गणेश रूद्राक्ष धारण करने से धन, लक्ष्‍मी और सम्‍पन्‍नता की प्राप्‍ति होती है लेकिन यह लाभ केवल तब ही देता है जब पूर्ण रूप से अभिमंत्रित हो और शुद्ध हो।

शुभ गहना से प्राप्‍त होने वाला हर गणेश रूद्राक्ष प्रयोगशाला से प्रमाणित होता है और पूर्ण रूप से शुद्ध होता है।

यह पूर्ण लाभकारी केवल तब होता है जब अभिमंत्रित हो और विधिवत सही समय और शुभ मु‍हुर्थ में धारण किया जाए:

इस कारण से विशेष अभिषेक में गजानन गणपति के मंत्रों से उनकी शक्तियों का आवाहन करते हुए शुभ गहना से प्राप्‍त किया जाने वाला हर एक रूद्राक्ष अभिमंत्रित होता है तथा इसके साथ आपके पास इसको धारण करने का सही तरीका और संपूर्ण विधि भेजी जाती है।

प्राप्‍त करने वाला व्‍यक्ति इसे पूरी आस्‍था से बताई हुई विधि के अनुसार अगर धारण करे तो वह स्‍वयं अपने समय परिवर्तन का गवाह बनेगा।

कैसे करें प्रयोग

इसको विधि पूर्वक आप अपने गले पर धारण कर सकते हैं। यदि गले में धारण नहीं करना चाहते तो कलाई में ब्रसलेट के रूप मे भी धारण कर सकते हैं। इसके अलावा इसे अपने मंदिर में स्‍थापित भी कर रोज प्रात: काल विधिवत पूजन कर आप इसका लाभ ले सकते हैं।