• +91 9118877495

Login Form

signup form

पेरीडॉट रत्‍न

विवरण


अंग्रेजी में इसे Peridot के नाम से जानते हैं। यह शुभ ग्रह बुध का उपरत्‍न है और अपने सकारात्‍मक प्रभाव के कारण सर्वाधिक धारण किया जाता है। यह हरे रंग का बहुत सुंदर रत्‍न होता है। यह दिखने में क्रिस्‍टल जैसा होता है और बहुत सुंदर तथा आ‍कर्षक होता है। 

वैज्ञानिक संरचना

पेरीडॉट ऑलिवाइन‍ मिनरल की श्रेणी में आता है। यह पीले रंग से ऑलिव ग्रीन रंग का होता है। इसकी हार्डनेस 8 होती है।   

वेदिक ज्‍योतिष और पेरीडॉट

वेदिक ज्‍योतिष में पेरीडॉट बुध और शुक्र के सम्मिलित प्रभाव देने वाला रत्‍न माना गया है। विशेष कर बुध के उपरत्‍न के रूप में इसे धारण करने की सलाह दी जाती है।

यह उपरत्‍न है इसलिए इसको बिना कुंडली दिखाए अपनी प्रेजेन्‍टेशन स्‍किल को बढ़ाने के लिए तेज बुद्धि और कौशल विकास के लिए धारण किया जा सकता है।   

पश्‍चिमी ज्‍योतिष और पेरीडॉट

पश्चिमी ज्‍योतिष के आधार पर अगस्‍त माह में जन्‍में लोगों का बर्थ स्‍टोन पेरीडॉट होता है। पश्‍चिमी ज्‍योतिष में इसे बहुत असरदार हीलिंग स्‍टोन मानते हैं। यह परंपरा इजिप्‍ट में भी थी और इजिप्‍ट के लोग इसे सूर्य का तोहफा मानते थे।  

कौन कर सकता है धारण

यह शुभ ग्रह बुध का उपरत्‍न है। इसलिए यदि आपका काम बुध से संबंधित है जहां आप गणनात्‍मक कार्य करते हों या बौद्धिक कार्य करते हो तो यह आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। 

अगर बुध की महादशा चल रही हो या अंतरदशा हो तो भी इसे धारण करना बहुत अच्‍छे फल देता है।

इसे धारण करके व्‍यक्ति दूरदर्शी बनता है। अच्‍छे निर्णय लेता है और अपने हर काम बहुत सधे तरीके से करता है।

कितना वजन का पहनें पेरीडॉट

पेरीडॉड कम से कम शरीर के वजन का दसवां हिस्‍सा धारण करना होता है। अगर आपका वजन 70 किलो है तो आप 7 कैरेट का पेरिडॉट धारण करेंगे।

पेरीडॉट रत्‍न खरीदते समय सावधानियां:

पेरीडॉट से लाभ

पेरीडॉट शुभ फल देने वाला रत्‍न है और यह बुध ग्रह के अच्‍छे फल प्राप्‍त करने के लिए धारण किया जाता है।

क्रिएटिविटी में बढोत्‍तरी:

बुध बुद्धि का कारक है और जब बुद्धि मजबूत होती है तो व्‍यक्ति हर काम को ऐसे अंदाज से करता है कि सब देखते रह जाएं। यह व्‍यक्ति को क्रिएटिव बनाता है और वाकपटु भी बनाता है। इस कारण से वकालत सेल्‍स और Performing आर्ट में काम कर रहे लोगों को इसे जरूर धारण करना चाहिए। 

दूरदर्शी बनाता है:

इसको धारण करने से दूरदर्शिता आती है अच्‍छे निर्णय लिए जाते हैं और व्‍यक्ति अपने किए कामों के कारण प्रसंन्‍न और संतुष्टि के साथ रहता है।

प्रखर बुद्धि:

बुध का रत्‍न धारण करने से व्‍यक्ति गणनात्‍मक रूप से बहुत शक्तिशाली हो जाता है।

जीवनशैली में सुधार:

पेरीडॉट धारण करने के बाद लोग इस बात को लेकर सचेत हो जाते हैं कि लोगों के हृदय में उनकी छवि कैसी बन रही है। 

इंद्रिंयां सक्रिय होती हैं:

पेरीडॉट धारण करने से व्‍यक्ति की इंद्रिया बहुत सक्रिय हो जाती हैं। ऐसे व्‍यक्तियों की सोचने और समझने की क्षमता दूसरों से काफी ज्‍यादा तेज हो जाती है।    

उत्‍पत्ति के आधार पर पेरीडॉट:  

पेरिडॉट अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिकों में पाया जाता है। बाजार में सामान्‍यत: यही से प्राप्‍त किया हुआ पेरिडॉट उपलब्‍ध है। सुंदरता के आधार पर यह 350 रू प्रति कैरेट से 2500 रू प्रति कैरेट या अधिक में प्राप्‍त होता है।