• +91 9118877495

Login Form

signup form

पीला टोपाज रत्‍न

विवरण


अंग्रेजी में इसे Yellow Topaz के नाम से जानते हैं। यह पीले रंग का बहुत सुंदर और चमकदार रत्‍न होता है। यह पुखराज का उपरत्‍न होता है। पीला टोपाज मुख्‍य रूप से रूस, यूक्रेन और ब्राजील में पाया जाता है।

वैज्ञानिक संरचना

यह एल्‍युमीनियम और फ्लोरन के सिलिकेट मिनरल होते हैं। इनमें पाए जाने वालों तत्‍वों के आधार पर इनका रंग निर्धारण होता है। इनकी हार्डनेस मोह्स स्‍केल पर 8 होती है।    

वेदिक ज्‍योतिष और पीला टोपाज

वेदिक ज्‍योतिष में पीला टोपाज को ग्रह बृहस्‍पति का रत्‍न कहा जाता है। सामान्‍य रूप से गुरू बृहस्‍पति के शुभ प्रभावों को प्राप्‍त करने के लिए इसे धारण करने की सलाह दी जाती है।

ऐसे व्‍यक्ति जो किसी कारण से पुखराज नहीं धारण कर सकते वो Yellow Topaz धारण करते हैं।

एक अच्‍छा प्राकृतिक पीला टोपाज धारण किया जाए तो उसका प्रभाव पुखराज के समान प्राप्‍त होता है।

पश्‍चिमी ज्‍योतिष और पीला टोपाज

पश्चिमी ज्‍योतिष के आधार पर यह नवंबर माह का बर्थ स्‍टोन है। पश्‍चिमी मान्‍यता के अनुसार अच्‍छे पारिवारिक रिश्‍तों के लिए पहना जाता है।   

कौन कर सकता है धारण

पीला टोपाज के शुभ प्रभावों के कारण आम तौर पर इस रत्‍न को लोग बिना डर के धारण कर लेते हैं।

इसके अलावा यदि गुरू की महादशा या अंतरदशा के दौरान सम्‍मान और व्‍यापार में नुकसान हो रहा हो और किन्‍हीं कारणों से पुखराज नहीं धारण कर सकते हों तो Yellow Topaz पहनना चाहिए।

धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़े लोग धर्म ग्रंथ आदि का पाठ करने वाले लोग भागवत कहने वाले लोग फिजीशियन डॉक्‍टर यदि पुखराज की जगह इसको ही धारण करें तो उन्‍हें भी लाभ मिलता है।

लड़कियों में यदि विवाह की परेशानी हो या दाम्‍पत्‍य जीवन में सही प्रकार से सम्‍मान न मिलता हो, सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में बार बार रूकावट आती हो तो भी Yellow Topaz धारण करना चाहिए।

ऐसा प्रत्‍येक व्‍यक्ति जो पुखराज धारण करना चाहता है किन्‍तु किन्‍हीं कारणों से इसे धारण नहीं कर पा रहा है वह भी इसे धारण कर सकता है।   

कितना वजन का पहनें

इसे शरीर के वजन का 10वां हिस्‍से के बराबर भार का धारण किया जाता है। ज्‍योतिष विज्ञान की कुछ थ्‍योरी यह भी कहती है कि पीला टोपाज 5.25 रत्‍ती से ज्‍यादा धारण करना चाहिए।

पीला टोपाज रत्‍न खरीदते समय सावधानियां:

पीला टोपाज से लाभ

पीला टोपाज शुभ फल देने वाला रत्‍न है और यह गुरू बृहस्‍पति के अच्‍छे फल प्राप्‍त करने के लिए धारण किया जाता है।

मान सम्‍मान में बढोत्‍तरी:

गुरू सम्‍मान का हकदार होता है और ऐसा ही सम्‍मान पीला टोपाज धारण करने वाले को प्राप्‍त होता है।

उच्‍चपदासीन लोगों से संबंध:

पीला टोपाज धारण करने से आपके संबंध उच्‍चपदासीन लोगों से होते हैं।

आध्‍यात्‍मिक आनंद:

गुरू का रत्‍न धारण करने से व्‍यक्ति की रुचि आध्‍यात्‍मिक चीजों की ओर बढ़ती है।  

जीवनशैली में सुधार:

पीला टोपाज धारण करने के बाद लोग इस बात को लेकर सचेत हो जाते हैं कि लोगों के हृदय में उनकी छवि कैसी बन रही है। इस कारण से वह अपनी जीवनशैली में सुधार लाते हैं।  

मजबूत पाचन और स्‍वस्‍थ शरीर:

गुरू बृहस्‍पति हमारे पेट से संबंधित ग्रह होते हैं। इनका रत्‍न धारण करने से वृहस्‍पति की समारात्‍मक ऊर्जा मिलती है और पाचन तंत्र से संबंधित परेशानियां दूर हो जाती है।

सकारात्‍मक जीवन:

पीला टोपाज धारण करने के बाद व्‍यक्ति सिर्फ अपने सम्‍मान और उदारता के विषय में ही विचार करता है जिससे जीवन में सकारात्‍मकता आती है।

उत्‍पत्ति के आधार पर पीला टोपाज:  

ब्राजील में पाया जाने वाला Yellow Topaz सुंदर होता है इसलिए इसकी कीमत 400 रू प्रति कैरेट से शुरू होती है और 3000 रू प्रति कैरेट तक होती है। बाकी टोपाज बाजार में आसानी में उपलब्‍ध ही नहीं होते क्‍यों‍कि उनका चलन ही नहीं है।